Tuesday, July 6, 2021

सोच के देखिये कल -बे -नीरा नदियाँ होंगी तो क्या होगा ,कह उठेंगे आप : ये तेज़ाबी बारिशें बिजली घर की राख , एक दिन होगा भूपटल ,वारणावर्त की लाख।

Image result for Gomukh Gangotri image

अपने जलस्रोतों झीलों -नदियों को कितना प्यार करते हैं ये गोरे ये अहसास एक बार नहीं बार -बार हुआ है। लेक  टाहो हो जिस का कुछ हिस्सा केलिफोर्निया राज्य में है तो कुछ नेवाडा में ,या झीलों के साम्राज्य मिशिगन की ग्रेट लेक ,शिकागो की ग्रेट मिशिगन लेक या फिर शिकागो -नदी मज़ाल है कोई गोरा या फिर गंदुमी सैलानी उसके आँचल पे कोई रेपर भी छोड़ दे टॉफी का।  पानी इतना स्वच्छ के जहां उथला जल है वहां आप तली में पड़े एक सिक्के को भी देख सकें ,सेंट  है या क्वाटर ये नज़ारा मैंने खुद न्याग्रा फाल को केलिफोर्निया राज्य के बुफालो शहर से निहारते हुए देखा है उस शिखर से जहां से पानी ऊंचे झाल से गिरता है और ऊपर से  आते गिरते पड़ते एक उद्दाम आवेग ग्रहण कर लेता है। 

यहां हमारे लिए सब छूट है धौती निचोड़ो या डुबकी लगाने के बाद लंगोट फिर चाहे वह संगम हो या हर की पौड़ी। मोहनजी पूरी से हलवा पूरी लेके खींचो और पत्तल गंगा में डाल दो।

वहां गोरे  झीलों को नदियों को भले पूजते नहीं हैं साफ़ सुथरा बेहद  रखते हैं झीलों के तटों को।उनका नागर बोध शीर्ष  पे बना रहता है।हम लोग गंगा को ज्यादा प्रेम करते हैं या गंदगी को सहज अनुमेय है हमारा अपना नागर बोध है सिविलिटी है गोरों की अपनी। 

ऐसा नहीं है कि शिकागो नदी में फीकल ई -कोलाई बैक्टीरिया नहीं है, है पर उतना नहीं है लोग स्वास्थ्य सचेत हैं यहां नहाते नहीं हैं ना यहां ऐसा करने की अनुमति है। बोर्ड बा -खबर ज़रूर करता है जिसपे लिखा होता है यहां नहाना स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचा सकता है। बस इतना काफी है क़ानून और हिदायतें यहां तोड़ने के लिए नहीं बनते हैं। 

हमारे यहां कहते हैं हर क़ानून टूटने के लिए ही बनता है। वो क़ानून ही क्या जिसका अपवाद न हो। 
सिंधु नदी के दोनों  किनारे का विस्तृत प्रदेश सप्त-सिंधु ही सिन्धुस्तान फिर हिन्दुस्तान कहलाया है। सिंधु से ही हिन्दू और हिन्दू संस्कृति पल्लवित  हुई जहां नदी पहाड़ वृक्ष सभी तो पूजित थे। 
अब नमामि -गंगे का नाद  भले सुनाई देता है फिर भी बनारस के मशहूर अस्सी- घाट पे हरे शैवाल की बढ़वार के अनुकूल तापमान भी है संदूषण भी।पानी तो हरियाला हो ही  गया है।  

उत्तरकाशी से चलती है एक नदी भागीरथी जो देव प्रयाग में अलकनंदा से मिलकर गंगा बन जाती है। जिसका स्रोत एक ग्लेशियर (हिमनद )रहा है ,यहां गोमुख(गंगोत्री ) से पानी में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा कुदरती तौर पर ज्यादा रहता है जहां से पानी एक उद्दाम आवेग से गिरता है इसीलिए मिथक बना- गंगा जल सड़ता नहीं है इसमें बैक्टीरियोफेज है जो अवांछित जीवाणुओं को चट कर जाता है। जीवाणुभक्षी इसीलिए कहा गया है इसे -ये जिस डाल पे बैठता है उस आश्रयदाता जीवाणु का ही भक्षण कर लेता है। 

थी कभी गंगा और भारत की  अन्य नदियों में  स्वयं शोधन की क्षमता। खा गया इस क्षमता को हमारा रवैया नियम कायदों को ठेंगा दिखाने  की ,लाभ पे निगाहें टिकाये रहने की हमारी दृष्टि फिर  हम चाहें चमड़ा उद्योग  के मालिक हों या भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के करतार।एटमी बिजलीघर हो या कोयला बिजली। बिजली घर की राख गंगा के वक्ष पे ही कालिख मलती है।कार्बन का डेरा हिमनदों को भी  घेरने लगा है। 

कहाँ तक बचेगी गंगा अन्य नदियाँ हमारी करतूतों से। हमें अपना रवैया आम औ ख़ास सभी को बदलना होगा। जल से ही हम हैं हमारा बहुलांश भी जल ही है। हमारे दिलोदिमाग में ७३ फीसद और फेफड़ों में ८३ फीसद आवयविक  हिस्सेदारी  जल की है। चमड़ी में ६४ और गुर्दों में ७९ फीसद आवयविक हिस्सेदार जल ही  है। यकीन मानिये अस्थियां  ३१ फीसद जल हैं । पंचभूता जल के प्रति ये बे -रूखी बे -दिली कहीं हमारे खुद के प्रति ही तो नहीं हैं। 

गोरों से पूछ देखें।ज़वाब मिल जाएगा।  

ग्यारह राज्यों के ४० फीसद लोगों के पीने के पानी की गंगाजल के  शोधन -संसाधन  के बाद आपूर्ति भले गंगा करती आई है लेकिन इस जल स्रोत के  ९० -९५ फीसद जल की निकासी तो होती रही है इसका खुद का शोधन और री -चार्जिंग कहाँ होती है ?

 उत्तराखंड के उत्तरकाशी से कोलकाता के पास गंगासागर तक इसके किनारे पले बढे शहरों का मलजल खेतों  से रिसता रसायन संसिक्तविष कृषि एवं उद्योगिक कचरा  ढोते- ढोते गंगा अवसाद की  जद  में आने लगी है।तटों से दूर भागने लगी है। उथलाने लगी है। 

सोच के देखिये कल -बे -नीरा नदियाँ होंगी तो क्या होगा ,कह उठेंगे आप :

ये तेज़ाबी बारिशें बिजली घर की राख ,
एक दिन होगा भूपटल ,वारणावर्त की लाख।            

Evening view of Har Ki Pauri, Haridwar  



The change in colour of the holy Ganga has been a major concern for the people of Varanasi for few days. (Photo: India Today / Roshan Jaiswal)

Image result for Ganga Pollution images

ये हाल है गंगा जी के ...... 

शिकागो नदी का नज़ारा है यहां :देखें निम्न चित्र 

Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures
Image result for North Michigan Avenue River Chicago Pictures

 

Tuesday, June 15, 2021

Home is where my Dadu ,Nanu is (HIndi also )

तरुवर बोला पात से ,सुनो तात एक बात ,

या घर याही रीत है ,एक आवत एक जात। 

हमारा क्या है ,हम रहें न रहें  ,ई दम दा मेनू कि वे भरोसा ,आया आया न आया न आया। 

वट वृक्ष होते हैं हमारे बुजुर्ग जिनका फायदा और सुरक्षा सबसे ज्यादा पोते पोती ,धेवते धेवती नातिनों को होता है। संयुक्त होने समाज से जुड़ने का बोध कराते हैं हमारे सीनियर सिटिजंस।लेकिन आज इनकी अनदेखी हो रही हैं। भले इन्हें एटीएम समझा जाए ,ठेस तो न पहुंचाई जाए मटियामेट तो न किया जाए इनके आत्मसम्मान को। और तो और बदसुलूकी से आगे बढ़कर कई बिगड़े नवाब इनके साथ मार पिटाई पर उतर  आते हैं।हम इतना ही कहेंगे -करतम सो भोगतम ,जैसा करोगे वैसा भरोगे तुम्हारे बच्चे सब देख रहें हैं। अच्छा भी बुरा भी। 

२००६ में इस अवधारणा का जन्म हुआ २०११ में यह बात परवान चढ़ी -बुजुर्गों की भी सुनी जाए ,उनके आत्मसम्मान की हिफाज़त की जाए तभी से यह रस्मी दिन अस्तित्व में है नतीजा वही ढ़ाक के तीन पात। क़ानून हैं उन पे अमल करवाने कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाओ। भारत एक क़ानून प्रधान देश हैं यहां क़ानून बनते ही तोड़ने  के लिए हैं। 

तुम ही उनके रोल मॉडल हो। 

न्याय मिलना तो दूर की बात है। बस संकल्प हमारा ये ही हो उन्हें थकहार के ये न कहना पड़े -

मुझको ईसा  बना दिया तुमने ,

अब शिकायत भी की नहीं जाती। 

ये जुबां हमसे सी नहीं जाती ,

ज़िंदगी है के जी नहीं जाती। परिवार संयुक्त हुए लोकडाउन में -कलह बढ़ी बे -इंतिहा। 

लॉकडाउन में ज्यादतियां बढ़ी हैं। परिवारों को संयुक्त होने की आदत ही कहाँ रही है।    

World Elder Abuse Awareness Day 2021: 73% of elderly faced abuse during lockdown; history and significance of day


Elder abuse is a global social issue that affects the physical and mental health of the older generation and diminishes their rights

World Elder Abuse Awareness Day 2021: 73% of elderly faced abuse during lockdown; history and significance of day


A screenshot of a video showing elderly homeless people being dumped outside Indore. News18/Crux


    The World Elder Abuse Awareness Day is observed on 15 June to highlight the issue of elder abuse. Initially, in 2006, a request to establish 15 June as a special day for elders and senior citizens was made. However, the United Nations General Assembly (UNGA) finally recognised the World Elder Abuse Awareness Day in 2011.

    The day aims at raising awareness about elder abuse which can be physical, mental, sexual, financial and social in nature and also includes ill-treatment and neglect. As per a survey conducted by the Agewell Foundation, around 73 percent of elders faced abuse during the coronavirus lockdown amid the ongoing second wave in India.

    Released ahead of the World Elder Abuse Awareness Day 2021, the findings showed that the pandemic has adversely affected the lives of 82 percent of the respondents.

    World Elder Abuse Awareness Day 2021 theme

    The theme this year is 'Access to Justice', which aims at reminding the importance to address the needs of elders who may seek recourse.

    The older generation who have gone through abuse, violence and neglect often face problems in accessing judicial remedies owing issues of affordability, accessibility, gender bias, the impact of digitalisation, excessive delays and backlogs in judicial processes, reasonable accommodation, and discrimination.

    The ability to fully exercise their human rights gets impacted by their access to justice. For elders, the preservation of respect and dignity is crucial in such situations.

    Aim of World Elder Abuse Awareness Day

    Elder abuse is a global social issue that affects the health (physical/mental) of older generation and diminishes their rights. The aim of World Elder Abuse Awareness Day is to educate our communities on a global level about the abuse and neglect of elders.

    World Elder Abuse Awareness Day history

    After receiving a request from the International Network for the Prevention of Elder Abuse (INPEA), the UNGA first recognised the World Elder Abuse Awareness Day in its resolution 66/127, December 2011. The commemoration was first established by the INPEA in June 2006.

    World Elder Abuse Awareness Day 2021: Images, Wishes, Quotes and Messages to Share


    WORLD ELDER ABUSE AWARENESS DAY 2021: MESSAGES, QUOTES AND WISHES:

    (Image: Shutterstock)
    • Let us all pledge to take extra care of our elders and nurture them with love and care they deserve especially during this COVID-19 pandemic which has left them more vulnerable.
    • Just because they are aged and scientifically weak, one cannot just shower them with all kinds of abuses. Let’s oppose together on this World elder Abuse Awareness Day.